HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से किसान नेता डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट तलब की, कल फिर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा है कि वो आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट कल तक जमा कराए। कोर्ट ने पंजाब सरकार से सवाल किया कि बिना उनका ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन के कैसे सरकार उनकी सेहत सही बता रही है। कोर्ट कल फिर इस मसले पर सुनवाई करेगा।

सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर से बताया गया था कि डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से कहा गया कि डल्लेवाल को इलाज के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने का धरनास्थल पर मौजूद लोग विरोध कर रहे हैं। अगर कोई टकराव होता है तो हालात इस कदर बिगड़ सकते हैं कि लोगों की जान चली जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसान और उनके नेता कभी इस तरह के हिंसक टकराव में शामिल नहीं रहे हैं। ये शब्द आपके अधिकारियों के दिये हुए हैं। उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही रहा है। कोर्ट ने सुझाव दिया कि आपके अधिकारी उन्हें एक हफ्ते के लिए अस्पताल जाने के लिए समझा सकते हैं। जरूरी इलाज के बाद वो फिर से अनशन पर बैठ सकते हैं। इस दरम्यान कोई दूसरा उनकी जगह अनशन कर सकता है।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान डल्लेवाल अस्पताल से ऑनलाइन कोर्ट में कनेक्ट किए गए क्योंकि पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को बताया कि डल्लेवाल अपनी बात सुप्रीम कोर्ट से कहना चाहते हैं। कोर्ट ने कहा कि हमें उनको सुनने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता उनकी सेहत है। तब जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम ऐसे सुनवाई नहीं करेंगे। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग संचालित करने वाले कंट्रोल रूम को कहा कि बिना उनकी इजाजत के किसी और को इसमें न कनेक्ट किया जाए।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top