नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को बड़ी राहत मिली है। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद झारखंड सरकार ने विधानसभा में नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। विधानसभा में नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच को चुनौती देने वाली ये दूसरी याचिका है। इसके पहले झारखंड विधानसभा ने भी याचिका दायर की थी।
झारखंड विधानसभा में हुईं अवैध नियुक्तियों से जुड़े मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके आरोप लगाया गया था कि विधानसभा में नियुक्तियों में नियमों का उल्लंघन किया गया। इसके बाद हाई कोर्ट ने इन नियुक्तियों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम