लखनऊ, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में जामा मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि इस मामले पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।
बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा एवं मीडिया की सुर्खियों में हैं। किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / दीपक