HEADLINES

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पर लगा रिश्तेदारों को सरकारी ठेके देने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा गृह और वित्त मंत्रालय को नोटिस

Suprem Court File Photo

नई दिल्ली, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ अपने रिश्तेदारों की कंपनियों को ठेके दिलवाने के आरोपों की एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को शुरू हो रहे सप्ताह में करने का आदेश दिया।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि राज्य को लूटा जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी और उनके भतीजे की कंपनी को कई ठेके दिए गए। ये ठेके भ्रष्टाचार निरोधक कानून और मंत्रियों के आचार संहिता का उल्लंघन कर दिए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी और भतीजे की कंपनी को हजारों करोड़ रुपये के करीब 70 ठेके दिए गए। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओऱ से पेश वकील ने इस याचिका को कानून का दुरुपयोग बताया। ये राजनीति से प्रेरित याचिका है।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top