
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार इसका कर रहा है विरोध
प्रयागराज, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए वापस भेजने की संस्तुति की है।
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की मीटिंग के दौरान पूर्व में 20 मार्च की बैठक के फैसले पर मुहर लगाते हुए जस्टिस वर्मा को उनके मूल इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस तबादला करने की केन्द्र सरकार को संस्तुति भेज दी है। उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में भेजने का विरोध करने के साथ ही दिल्ली में उनके बंगले में मिली प्रचुर मात्रा में नोटों की गड्डी को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहा है। हाईकोर्ट के वकीलों का कहना है कि जस्टिस वर्मा को लेकर घटी घटना शर्मनाक है और इससे यहां की छवि धूमिल हुई है। सोमवार को हाईकोर्ट में अपराह्न से वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
