नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की जमानत याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि आसाराम के खिलाफ जो केस है वो पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर मामला है। ऐसे में हम सिर्फ इस पर विचार करेंगे कि क्या आसाराम को खराब सेहत के आधार पर अंतरिम जमानत दी जा सकती है। 86 साल के आसाराम करीब 11 साल जेल में काट चुके हैं। उन्होंने इस केस में खुद को निर्दोष बताते हुए खराब सेहत के आधार पर जमानत की मांग की है।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह