HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स से 12 हफ्ते में मांगी डॉक्टरों की सुरक्षा पर अंतिम रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की सुनवाई करते हुए नेशनल टास्क फोर्स को निर्देश दिया कि वो डॉक्टरों की सुरक्षा पर अंतिम रिपोर्ट दाखिल करे। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने नेशनल टास्क फोर्स से 12 हफ्ते में अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने इस मामले का ट्रायल अगले हफ्ते पूरा होने की उम्मीद जताई है। वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि आरोपित का डीएनए मैच हो गया है। स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में 43 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। सीबीआई ने 7 अक्टूबर को ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर संदीप घोष और चार अन्य आरोपितों के नाम हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को मामले की सुनवाई पश्चिम बंगाल से बाहर ट्रांसफर करने की मांग खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त को नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया था। नेशनल टास्क फोर्स को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और काम के लिए सुविधानक माहौल बनाने को लेकर अपने सुझाव देने हैं।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top