HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बने, सरकार और एमसीडी को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में छात्रों की जान से खिलवाड़ कर चलाए जा रहे कोचिंग संस्थानों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं। ये लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। हम इन कोचिंग सेंटर को बंद कर सकते हैं और तब तक ऑनलाइन मोड के जरिये इनके संचालन की इजाजत देंगे, जब तक ये फायर और दूसरे सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते हैं। कोर्ट ने राजेन्द्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत का जिक्र करते हुए कोचिंग सेंटर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की। राजेन्द्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में अचानक आए पानी में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्र फंस गए और इनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे चुकी है।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top