नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं हैं।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप राजनीतिक कार्यकर्ता है। अपनी पार्टी के जरिए ये मुद्दा उठाइये। सुप्रीम कोर्ट हर चीज की दवा नहीं है। सरकार को चलाना कोर्ट का काम नहीं है। याचिकाकर्ता का दावा था कि नेताजी की मौत 1945 में विमान दुर्घटना में नहीं हुई। उनकी मौत अभी भी रहस्य है। इसकी जांच होनी चाहिए। याचिका पिनाक पानी मोहंती ने दायर की थी।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह