HEADLINES

डिजिटल अरेस्ट मामलों की जांच के लिए कमेटी की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में साइबर और डिजिटल अरेस्ट मामलों की जांच और निगरानी के लिए ठोस मैकेनिज्म बनाने और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। चीफ संजीव खन्ना ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले पर सरकार भी विचार कर रही है। आपके पास कोई सलाह हो तो सरकार से साझा करें।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि साइबर ठगी का शिकार सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज भी हो रहे हैं। याचिका में कहा गया था कि पिछ्ले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए, जहां रिटायर्ड जज के साथ सिटिंग जज के नाम पर भी ठगी हुई है। यहां तक कि ठगों ने पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम का सहारा लेकर एक बिजनेसमैन से सात करोड़ रुपये ठग लिए गए। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि वह खुद भी इसका शिकार हुआ है।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top