HEADLINES

तेरह नागरिकों की मौत के मामले में नगालैंड की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगालैंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर भारतीय सेना के उन 30 जवानों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है, जिन पर 2021 में एक नाकाम सैन्य अभियान के दौरान गलती से 13 नागरिकों की हत्या का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने नगालैंड सरकार की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

याचिका में नगालैंड सरकार का कहना है कि उसके पास सैन्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पुख्ता सबूत हैं लेकिन केंद्र सरकार ने मुकदमे के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।

चार दिसम्बर 2021 को नगालैंड के मोन जिले में उग्रवादियों पर घात लगाने के नाकाम सैन्य अभियान में सेना ने उग्रवादी समझ कर छह आम नागरिकों को मार दिया था। इसके बाद हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान भी सात लोग मारे गए थे।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) पाश / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top