कोलकाता, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर फैसला सुना सकता है। यह मामला स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े धनशोधन के आरोपों से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित सूची के अनुसार, जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ आज इस मामले में निर्णय सुनाएगी। इससे पहले, पीठ ने पार्थ चटर्जी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।चटर्जी के वकील मुकुल रोहतगी ने तर्क दिया था कि उनके मुवक्किल पिछले दो सालों से जेल में हैं और मुकदमे की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सह-आरोपितों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है। ईडी ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि चटर्जी रिहा होने पर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया था कि चटर्जी ने रिश्वत लेकर अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी।सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में मुकदमे में देरी पर चिंता जताई थी और ईडी से पूछा था कि चटर्जी को कब तक जेल में रखा जा सकता है। अदालत ने ईडी के मामलों में कम सजा दर पर भी सवाल उठाए। पार्थ चटर्जी को जुलाई 2022 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ था। चटर्जी का दावा है कि उनका इस धन से कोई संबंध नहीं है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर