HEADLINES

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मास्टरमाइंड अनवर को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत निरस्त की

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मास्टरमाइंड अनवर ढेबर को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत निरस्त कर दी है। जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने अनवर ढेबर को हाई कोर्ट से मिली जमानत के आदेश को निरस्त करने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर को हाई कोर्ट में दोबारा जमानत अर्जी दाखिल करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि चूंकि उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत दी गई थी, इसलिए एम्स रायपुर के मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोप लगाया था कि अनवर ढेबर ने फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर जमानत ली। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों में शामिल अनवर ढेबर को हाई कोर्ट ने जुलाई में किडनी और गॉल ब्लाडर स्टोन की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अंतरिम जमानत दी थी।

(Udaipur Kiran) /संजय कुमार

—————

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top