HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट ने माना- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी वैधः बांसुरी स्वराज

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस जमानत पर आम आदमी पार्टी ने इसे सत्य की जीत बताया है। आम आदमी पार्टी के इस बयान पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल एक लापरवाह सरकार के लापरवाह सीएम हैं। इसके लिए सत्यमेव जयते का प्रयोग करना ही उचित नहीं है।

बांसुरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है, वो बरी नहीं हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज आज सीबीआई मामले में यह पाया गया कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी वैध थी। इसका मतलब यह है कि जांच एजेंसी के पास पर्याप्त सबूत और पर्याप्त सामग्री थी, जिससे यह निष्कर्ष निकला कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना उचित था।

शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बांसुरी स्वराज ने कहा कि अगर जमानत की शर्तों को देखा जाए तो अरविंद केजरीवाल को किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने और सीएम कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में ईडी के आदेश को देखेंगे तो कोर्ट ने संकेत दिया था कि नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। भले ही आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है लेकिन अरविंद केजरीवाल सिर से पैर तक इस शराब घोटाले में लिप्त हैं। इसीलिए उन्हें सीएम कार्यालय में प्रवेश करने या किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया गया है। वह एक लापरवाह सरकार के लापरवाह सीएम हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top