Uttrakhand

प्रशांत शर्मा के भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर समर्थकों ने निकाला जुलूस

जुलूस के दौरान

हरिद्वार, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा कनखल मण्डल के अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रशांत शर्मा को उनके समर्थक बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को समर्थकों ने कनखल में जुलूस निकाला और उनका स्वागत किया। उन्हें बधाई देने वालों में पार्षद मुकुल पाराशर, वरिष्ठ नेता अमित गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, सचिन भारद्वाज, मोहित पाराशर, सोनू शर्मा आदि शामिल रहे।

इस मौके पर प्रशांत शर्मा ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मंत्री मदन कौशिक के विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के सपने को साकार करना है। उन्होंने पार्टी के सभी बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top