Haryana

चुनाव के बाद गुणा-भाग में लगे पार्टियों के समर्थक

कार्यकर्ताओं से मिलते हुए जींद से भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जींद की पांच विधानसभा क्षेत्र जींद, जुलाना, सफीदों, नरवाना व उचाना में कुल मतदाताओं 10 लाख 27 हजार 123 में से सात लाख 40 हजार 243 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर दिया है। जींद विधानसभा में कुल 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल दो लाख, तीन हजार 721 मतदाताओं में से एक लाख 33 हजार 713 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। अब चुनाव के बाद नेताओं द्वारा अपने-अपने कार्यकर्ताओं से बूथ, गांव के हिसाब से रिपोर्ट ली जा रही है। मतदान होने के बाद अब पार्टियों के समर्थक गुणा-भाग में लगे हुए हैं।

जींद की बात की जाए तो मुकाबला भाजपा के कांग्रेस प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा व कांग्रेस प्रत्याशी महाबीर गुप्ता के बीच ही है। रविवार को डा. कृष्ण मिड्ढा ने ओपीडी की और साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। भाजपा नेताओं का मानना है कि जीत सुनिश्चित है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। भाजपा ने जो टीम बना कर बूथ के हिसाब से ड्यूटी लगाई थी उसके अनुरूप भाजपा नेताओं का मानना है कि उनको प्रत्येक बूथ पर वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं का मानना है कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है, जिसका फायदा उन्हे मिलेगा। मतदाताओं ने किसान आंदोलन, बेरोजगारी, अग्निवीर सहित विभिन्न मुद्दों को ध्यान मे रखकर वोट डाले है। जिसको भाजपा के खिलाफ वोट डालना था उस मतदाता ने वोट जरूर डाला है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top