CRIME

पूर्ति निरीक्षक ने पकड़ी राशन की कालाबाजारी, मुकदमा दर्ज

इण्टर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राशन विक्रेता को 44 कुंतल की जगह 11 कुंतल थमा रहे थे गेहूंहमीरपुर, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार को राशन विक्रेताओं को राशन सामग्री कम देने पर पूर्ति निरीक्षक ने डोर टु डोर सामग्री पहुंचाने वाली फर्म के मालिक, ट्रक चालक व मुनीम पर राशन की कालाबाजारी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पूर्ति निरीक्षक गिरजाशंकर की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप है कि ट्रक संख्या यूपी 25एटी 5306 सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था में लगा है। इनकी फर्म आध्या प्रसाद जायसवाल गोरखपुर है। गत 24 फरवरी को सुमेरपुर कस्बे के दो राशन विक्रेताओं को राशन देने के लिए ट्रक में गेहूं लोड करके भेजा गया था। ट्रक निर्धारित रूट के बजाय दूसरे रूट से राशन विक्रेता के यहां पहुंचा और राशन विक्रेता आशा देवी को 44 कुंतल के बजाय सिर्फ 11 कुंतल गेहूं उतार रहा था। इसकी शिकायत राशन विक्रेता ने पूर्ति निरीक्षक से की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक को ट्रक से करीब 32 कुंतल गेहूं गायब मिला। गेहूं गायब होने का चालक समुचित जवाब नहीं दे सका। पूर्ति निरीक्षक गिरजाशंकर ने मंगलवार को बताया कि कालाबाजारी पकड़े जाने के बाद पूर्ति निरीक्षक ने फर्म के मालिक आध्या प्रसाद जायसवाल, ट्रक चालक हुकुम, फर्म के मुनीम लोकेंद्र के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर तीनों के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही चालक, मुनीम भूमिगत हो गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top