RAJASTHAN

जयपुरिया में सप्लाई चेन 4.0 कॉन्क्लेव का आयोजन 

जयपुरिया में सप्लाई चेन 4.0 कॉन्क्लेव का आयोजन

जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर ने “आपूर्ति श्रृंखला 4.0” विषय पर कॉन्क्लेव का आयोजन किया। कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के वीवोइस लैब प्रा. लि. के उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, डेली बेटर के संस्थापक प्रसून चौधरी, एक्सेंचर की स्थिरता सलाहकार प्रगति सिन्हा और अपोलो टायर्स के क्षेत्रीय प्रबंधक वैभव लुहाड़िया ने अपने विचार साझा किए। सुनील चौधरी ने आपूर्ति श्रृंखलाओं में लचीलेपन की आवश्यकता पर जोर देकर संवाद की शुरुआत की।

उन्होंने कहा, “आपूर्ति श्रृंखला 4.0 केवल एआई और स्वचालन के बारे में नहीं है, बल्कि अनुकूलनशीलता और ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित करने के बारे में है। इसके अलावा, प्रसून चौधरी ने ग्राहक-केंद्रित समाधानों के लिए महत्वपूर्ण कारकों के रूप में सामर्थ्य, पहुंच और उपलब्धता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, यदि कोई ग्राहक की समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो वह अपना उद्देश्य खो देता है। प्रगति सिन्हा ने आज के व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र में स्थिरता के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया।इस बीच, वैभव लुहाड़िया ने व्यवसायों की रीढ़ के रूप में संचालन पर जोर दिया। डॉ. श्रीकांत गुप्ता ने संचालन में संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नव स्थापित ग्रीन लॉजिस्टिक्स सेंटर का भी परिचय दिया। सत्र का संचालन डॉ. लोकेश विजयवर्गीय ने किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. प्रशांत गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top