नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक के मामले में यहां के पटियाला हाउस कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल की है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने मामले की अगली सुनवाई 2 अगस्त को करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने इस मामले के सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी। आज सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपितों के खिलाफ यूएपीए की धारा 13 के तहत अभियोजन की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने 7 जून को पहली चार्जशीट दाखिल की थी।
दिल्ली पुलिस ने मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद के खिलाफ यूएपीए की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट करीब एक हजार पन्नों की है। कोर्ट ने 24 मई को इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को 13 दिनों का समय और दिया था।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम / दधिबल यादव