CRIME

जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता दो लाख रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की डूंगरपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एसीबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जल-जीवन मिशन योजना के तहत किए गए कार्यों के 2.50 करोड़ रुपये के बकाया बिल पास करने के बदले अभियंता ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी की डूंगरपुर टीम, उप अधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में, शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। सत्यापन के दौरान अभियंता अनिल कछवाहा ने पहले ही परिवादी से 1 लाख रुपये वसूल कर लिए थे। सोमवार को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय उसे गिरफ्तार किया गया।

एसीबी ने अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top