Madhya Pradesh

अनूपपुर: छात्राओं को पीटने और दुर्व्यदवहार करने वाली अधीक्षक निलंबित

फाईल

अनूपपुर, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रभारी अधीक्षक माध्यमिक शिक्षक प्रभा मरावी पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता घोतक होने पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडमनिया विकासखंड पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर नियत किया गया है निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता होगी।

ज्ञात हो कि कन्या शिक्षा परिसर कोतमा की प्रभारी अधीक्षिका एवं मध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बैहाटोला प्रभा मरावी द्वारा 2 फरवरी की रात कक्षा सातवीं में अध्ययनतर 28 छात्रावासी छात्राओं के साथ दुर्व्यषवहार करते हुए अपशब्दो का प्रयोग कर आकरण लोहे की पाइप से मारने और इसी प्रकार व्यवहार करने की धमकी के संबंध में प्राचार्य को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कोतमा के प्राचार्य ने उक्त कृत्य के विरुद्ध अभिभावकों के समक्ष थाना कोतमा में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने 3 फरवरी बसंत पंचमी के दिन प्रभारी अधीक्षिका के खिलाफ 296, 115(2), 351 (3) बीएनएस एवं 75 बालको के देखरेख संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शुक्रवार को प्रभारी अधीक्षक माध्यमिक शिक्षक प्रभा मरावी द्वारा किए गए कृत्य पदीय दायित्वो के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता घोतक होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के विपरीत होने के कारण घोर कदाचरण की श्रेणी में आने पर प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए प्रभा मरावी मूल पद माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बैहाटोला को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील )नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडमनिया विकासखंड पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर नियत किया गया है निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top