Uttrakhand

भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें : पुलिस अधीक्षक

जंगलों के रास्ते से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालते एसडीआरएफ जवान

रुद्रप्रयाग, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। कई लोग रेस्क्यू कर लिए गए हैं, जो अपने घर सकुशल पहुंच गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के पास जितने लोगों की सूचना है, सभी अपने घरों को पहुंच गए हैं। किसी भी तरह से अगर कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें। अगर आपका परिजनों से संपर्क नहीं हो रहा है तो पुलिस से जरूर संपर्क करें। जिला पुलिस व जिला प्रशासन के स्तर से जारी हेल्पलाइन नम्बरों को जारी किया गया। नंबर 01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 8958757335, 8078687829, 7579104738, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन रुद्रप्रयाग में आपके सहयोग के लिए हैं। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें।

(Udaipur Kiran) / Rohit Dimri / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top