Jharkhand

आंखों की बीमारी के लिए रामगढ़ में खुला सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते अधिकारी
अस्पताल का उद्घाटन करते अतिथि

जिस बीमारी का इलाज आयरिश में नहीं, तो पूरे देश में नहीं : डॉ सुबोध

रामगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । अगर आप अपनी आंखों में तकलीफ महसूस कर रहे हैं तो इरिस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आपके लिए वरदान साबित होगा। यहां के चिकित्सक आपको अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ वह इलाज प्रदान करेंगे जो चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और अन्य महानगरों में उपलब्ध है। इसी दावे के साथ रामगढ़ शहर के नई सराय में आयरिश सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है। यह बातें रविवार को उद्घाटन समारोह के बाद प्रेस कांफ्रेंस में डॉ सुबोध कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि पहले झारखंड के लोग अपनी आंखों के इलाज के लिए शंकर नेत्रालय और अन्य बड़े अस्पतालों में जाने को मजबूर थे। लेकिन वर्ष 2018 में रांची में खुले आयरिश आई हॉस्पिटल ने उनकी मानसिकता को बदल दिया। गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज इस अस्पताल में हो रहा है। जिस बीमारी का इलाज किस अस्पताल में संभव नहीं तो समझिए देश के किसी अस्पताल में उस बीमारी का इलाज नहीं हो सकता।

सिविल सर्जन ने किया अस्पताल का उद्घाटन

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस आईरिस सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का उद्घाटन सिविल सर्जन महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस मौके पर मैनेजिंग पार्टनर डॉ सुबोध कुमार सिंह, निदेशक ऑर्किड अस्पताल सिद्धांत जैन, राजकुमार अग्रवाल और डॉ गोपालजी सिंह ने हॉस्पिटल की उपलब्धियों को रखा।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि पेसेंट का अस्पताल पर विश्वास तब जमता है जब अस्पताल के डॉक्टर ट्रेंड और अस्पताल के इक्वीपमेंट बेस्ट हों। आईरिस ने यह क्वालिटी मैंटेन की हुई है। हमारे फैकल्टी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से ट्रेंड हैं। हॉस्पिटल में बेस्ट उपकरणों के साथ बेहतरीन सुविधा देने का प्रयास किया गया। यह मरीज को बहुत सुविधा मिलेगी जो एम्स नई दिल्ली, शंकर नेत्रालय चेन्नई, एलवीपीईआई हैदराबाद और अरविंद नेत्र अस्पताल पांडिचेरी के द्वार दिया जा रहा है।

चैरिटी के उद्देश्य से भी सेवाएं देने का भी प्रयास रहेगा

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सिद्धांत जैन ने बताया कि रांंची में आंखों के मरीजों को सेवा देने के साथ ही अब रामगढ़ में अस्पताल की स्थापना की गई है। यहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो देश के बेहतरीन हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। पेसेंट के लिए आयुष्मान योजना के तहत ईलाज की भी सुविधा है। विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों से भी हमारा टाई-अप है। साथ ही चैरिटी के उद्देश्य से भी सेवाएं देने का भी प्रयास रहेगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top