Bihar

समाजवादी विचारधारा वाली धरती है सुपौल : मनीष वर्मा

जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा सुपौल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते

पटना, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के सुपौल में आज जदयू द्वारा आयोजित कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि सुपौल की धरती समाजवादी विचारधारा वाली धरती है। यहां के लोग भीतर से समाजवादी हैं और जनता दल यूनाइटेड पांच आदर्श पुरुषों, महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण एवं कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। इसके मूल में समाजवाद है। समाजवाद का अर्थ ही है कि सभी को समान अधिकार व अवसर मिले।

मनीष वर्मा ने कहा कि पहले के सुपौल और अब के सुपौल में जमीन-आसमान का अंतर है। नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को बदल दिया है। निरंतर 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और सरकार में रहकर बिहार के लिए निरंतर विकास का काम कर रहे हैं। उनसे ही पूरे बिहार को उम्मीद है और उनके उम्मीद पर खरा उतरने का काम नीतीश कुमार ने किया है।

मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार का जीर्णोधार व पुनर्विकास मात्र केवल नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। 20 वर्ष पहले बिहार की क्या स्थिति थी, हम सबको पता है। नीतीश कुमार ने बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को अनिवार्य किया, महिलाओं को आरक्षण दिया, बेटियों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया, बच्चों के शिक्षा के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लायी। बेटियों को सशक्त करने के लिए अनेक कार्य किया। पूरे देश में महिला सशक्तिकरण का एकमात्र उदाहरण बिहार है, जहां प्रत्येक सरकारी विभाग में बेटियां नेतृत्व करते हुए दिख जायेंगी। आज बिहार के प्रत्येक क्षेत्र में बेटियों को 35 प्रतिशत का आरक्षण तथा नगर निकायों में 50 प्रतिशत तक का आरक्षण दिया गया है। इसी का परिणाम है कि आज बिहार की बेटियां सरकारी सेवा सहित प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव, 2025 के लिए अभी से कमर कस लीजिए। हर चौक, चौराहे पर नेता नीतीश कुमार के काम की चर्चा करिए। बूथ मैनेजमेंट कमेटी का गठन करिए। जिला, विधानसभा, प्रखंड व बूथ प्रत्येक इकाई की बैठक को नियमित करिए। वर्ष 1994 से समताकालीन कार्यकर्ताओं ने जो जंग लड़ी है, वो वर्तमान के सभी कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है। समताकालीन कार्यकर्ताओं को उन्होंने नीतीश का सच्चा साथी बताया तथा उनसे आग्रह किया कि आगे 50 साल तक पार्टी को चलाने के लिए हमें मार्गदर्शक की भूमिका में रहकर युवाओं को अपने जिम्मेदारी सौंपनी पड़ेगी। हमारे हर इकाई में युवा और महिला की बराबर भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। चुनाव में महिलाओं को बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। इसके पूर्व उन्होंने पार्टी के सभी पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों, प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जदयू के जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल व विधानसभा प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष तथा तीसरे सत्र में जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल प्रभारी समस्त विधानसभा प्रभारी, प्रखंड व पंचायत इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह कार्यकर्ता समागम कुल चार सत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें बूथ-पंचायत से लेकर जिले के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही। साथ ही अंतिम सत्र में विधानसभा वार मनीष कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top