HimachalPradesh

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट और सेवार्थ विद्यार्थी नाहन इकाई ने सराहनीय पहल 

नाहन, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट और सेवार्थ विद्यार्थी नाहन इकाई ने सराहनीय पहल करते हुए शहर में वस्त्र बैंक का आयोजन किया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर जरूरमंद बच्चों समेत बड़ों को उनकी जरूरत के हिसाब से कपड़े वितरित किए।

इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुंचाना था। इसके लिए स्थानीय समाज के सहयोग से गर्म कपड़े एकत्र किए गए। इस पहल में समाज के कई वर्गों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और भरपूर समर्थन भी दिया। आयोजन के दौरान ट्रस्ट और सेवार्थ विद्यार्थी नाहन इकाई के सदस्यों ने परशुराम आईटीआई के समीप, सेल्फी प्वाइंट नाहन और नया बाजार समेत अन्य स्थानों पर लोगों को गर्म कपड़े बांटे।

ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और सेवा की भावना भी प्रबल होती है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही। साथ ही इस अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top