Haryana

हिसार के वार्ड 4 से सुनील चौहान ने भरा पार्षद उम्मीदवार के लिए नामांकन

सुनील चौहान अपना नामांकन दाखिल करते हुए।

वार्ड 4 में फैली समस्याओं का हल करवाना प्राथमिकता : सुनील चौहान

हिसार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम चुनाव के लिए शहर के वार्ड नं. 4 से सुनील

चौहान ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके बड़े भाई संजय चौहान,

चेयरमैन जय भीम आर्मी व सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सुनील चौहान ने कहा कि इस बार आप अपना पार्षद चुनते समय किसी चेहरे

या पार्टी को न देखते हुए उसकी शिक्षा, काम व सोच को देखकर अपना वोट डालना। वे लंबे

समय से जनता के बीच हैं और वार्ड 4 की सभी समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हूं जिसमें

जलभराव की समस्या प्रमुख है। इसके अलावा वार्ड की अन्य सभी समस्याएं भी हैं। वार्ड

की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से हल करवाना और वार्ड 4 को आदर्श वार्ड बनाना उनकी

प्राथमिकता रहेगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड वासी नरेश कुमार, राजकुमार जाटव, संतलाल वर्मा,

जंगी सरपंच, राहुल महता, विक्रम, शीलू वर्मा, सुशील बासनीवाल, मोनू बिडलान, एडवोकेट

बजरंग इंदल, सुनील सैनी, अभिषेक छापोला, सुरेश भुटानी, अमित वर्मा, मोहित कारगवाल,

कौशल महता, हेमंत कारगवाल, विक्रम सोढी, कुनाल, संजय महता, अंजू चौहान, मीनाक्षी, पिंकी,

जीतो देवी, विद्या देवी सहित वार्ड के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top