
– उत्तराखंड में जनजागरण अभियान का अर्द्धशतक पूरा करेगी भाजपा, संगठन का 200 का लक्ष्य
देहरादून, 01 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 02 मई (शुक्रवार) को एक देश एक चुनाव जनजागरण अभियान को गति देने के लिए देहरादून में आयोजित एक गोष्ठी में शामिल होंगे। राज्य में आयोजित इस अर्धशतकीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अतिरिक्त शिक्षाविद्, कानूनविद, समाजसेवी समेत बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न 03 बजे, देहरादून कैट रोड स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में यह विचार गोष्ठी आयोजित होने जा रही है। देशभर में इस मुद्दे को लेकर विभिन्न संस्थाओं के नेतृत्व में इस तरह के जनजागरण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें भाजपा संगठन एक सहयोगी की भूमिका का निर्वहन कर रहा है। प्रदेश में अब तक इसके 49 कार्यक्रम संपन्न कराए जा चुके हैं, जिसे वृद्धि करते हुए उनकी कुल संख्या 200 तक की जाएगी।
विचार गोष्ठी के रूप में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप सुनील बंसल संबोधन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के साथ ही सामाजिक क्षेत्र के अनेकों प्रबुद्धजन डॉक्टर, बड़े उद्यमी, प्रोफेसर, रिटायर्ड वरिष्ठ नौकरशाह, लेखक, इतिहासकार, सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले कार्यकर्ता, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आदि प्रत्येक बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि रमेश गाड़िया इस अभियान को लेकर पार्टी की तरफ से समन्वय का काम देख रहे हैं। जो इसमें सहयोगात्मक की भूमिका में जरूरी डॉक्यूमेंट संकलन, आम लोगों से सम्पर्क एवं अन्य व्यवस्था को देख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित कार्यक्रमों में जनता का जबदस्त रिस्पॉन्स देखा गया है। समाज के हर क्षेत्र से व्यापक पैमाने पर इस मुद्दे के समर्थन में माहौल निर्मित है। अधिकांश व्यक्ति बार बार चुनाव प्रक्रिया के चलते विकास कार्यों में आने वाली बाधा से त्रस्त हैं। जिसके मद्देनजर इस अभियान का मकसद भी स्पष्ट है, इस मुद्दे पर बनी जनसहमति में वृद्धि करते हुए सार्वजनिक रूप में सामने लाना।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
