Bihar

अररिया के सुंदरनाथ धाम को बिहार सरकार से मिली राजकीय मेले की मान्यता

अररिया के सुंदरनाथ धाम को बिहार सरकार से मिली राजकीय मेले की मान्यता
अररिया के सुंदरनाथ धाम को बिहार सरकार से मिली राजकीय मेले की मान्यता

फारबिसगंज/अररिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस सोमवार से आरंभ हो रहे पवित्र श्रावण मास को लेकर रविवार को अररिया के सुंदरनाथ धाम में सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक आयोजित किया गया. वही, अररिया जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह विधायक विजय कुमार मंडल व संचालन सदस्य एचके सिंह ने की. वही, बैठक में एसडीओ अनिकेत कुमार, ASP रामपुकार सिंह, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष नवीन कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे.

सिकटी विधायक विजय मंडल ने बताया कि सुंदरनाथ धाम को बिहार सरकार से राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है. विधायक विजय मंडल ने बताया कि इस कार्य में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वही, विधायक ने कहा कि अब मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिहार सरकार से राशि कमेटी को मिलेगी.

विधायक ने कहा कि यहां पूरे श्रावणी मास में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. प्रशासन को पूरे महीने विशेषकर पूर्णिमा की पूर्व संध्या व पूर्णिमा के दिन चौकस रहने की आवश्यकता है. एसडीओ अनिकेत कुमार ने सीओ से श्रावणी पूर्णिमा के दिन हत्ता चौक से सुंदरनाथ धाम तक, मेंहदीपुर चौक से रजौला, सुंदरनाथ धाम तक पुलिस बलों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के लिये स्थल चयन कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.

एएसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि पूरे सावन महीने में सुंदरनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जायेगी. एएसपी ने बताया कि पूर्णिमा के दिन महिला-पुरुष बलों के सिवाय एसएसबी के जवान भी रहेंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top