West Bengal

नदी बांध निरीक्षण के दौरान सुंदरबन विकास मंत्री बंकिमचंद्र हाजरा को झेलना पड़ा स्थानीय लोगों का विरोध

सुंदरबन विकास मंत्री बंकिमचंद्र हाजरा

सुंदरबन, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना के नामखाना स्थित नारायणगंज में नदी बांध के निरीक्षण के दौरान सुंदरबन विकास मंत्री बंकिमचंद्र हाजरा को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गुरुवार सुबह जब मंत्री बांध का निरीक्षण करने पहुंचे, तो नाराज स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपना आक्रोश प्रकट किया।

नारायणगंज क्षेत्र में कई बार नदी बांध टूटने की वजह से पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है। दुर्गापूजा से पहले भी लगभग 50 मीटर का हिस्सा टूट गया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत का काम शुरू किया, लेकिन काम के दौरान एक जेसीबी मशीन भी टूटकर नदी में समा गई।

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान, स्थानीय लोग प्रशासन पर बार-बार असफल होने का आरोप लगाते हुए मंत्री से नाराज दिखे। उनका कहना था कि बांध के बार-बार टूटने के बावजूद प्रशासन स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहा है। इससे घरों और खेतों में बार-बार बाढ़ आ जाती है, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित होती है। हाल ही में एक महिला की मौत भी इस आपदा के कारण हुई। स्थानीय निवासियों ने मांग की कि बाउंड्री को स्थायी रूप से बॉल्डर डालकर मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की आपदा से बचा जा सके।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री बंकिमचंद्र हाजरा ने कहा, “कल ही मुझे इस समस्या के बारे में पता चला कि नारायणगंज में नदी के किनारे मरम्मत का काम चल रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश एक जेसीबी मशीन नदी में गिर गई। चालक को किसी तरह से बचाया जा सका। मैं यहां पहली बार आया हूं और लोगों का आक्रोश स्वाभाविक है क्योंकि पहले कोई जनप्रतिनिधि यहां नहीं आया। मैंने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की और समय मांगा।”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक प्रशासन स्थायी समाधान नहीं निकालता, वे काम आगे नहीं बढ़ने देंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top