Uttrakhand

तराई में कोहरे के समुंदर के ऊपर पहाड़ों पर खिल रही धूप 

तराई में कोहरे के समुंदर के ऊपर पहाड़ों पर खिल रही धूप
तराई में कोहरे के समुंदर के ऊपर पहाड़ों पर खिल रही धूप

नैनीताल, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व के दौर में सर्दियों के दिनों में जहां लोग पहाड़ों की ठंड से बचने के लिये तराई-भाबर के क्षेत्रों में शीतकालीन प्रवास पर चले जाया करते थे, किंतु बदले दौर में अब सर्दियों के दिनों में तराई-भाबर सहित मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छा रहा है और कई-कई दिनों तक धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में दिन में अच्छी धूप खिल रही है।

ऐसे में खासकर सुबह और शाम के समय सरोवरनगरी नैनीताल से बादलों के समुंदर के ऊपर धूप खिलने व विंटर लाइन का सुंदर नजारा नजर आ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को नैनीताल में अधिकतम तापमान 20 एवं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। आगे शुक्रवार को भी मौसम के यथावत रहने के बाद सप्ताहांत पर शनिवार व रविवार को मौसम खराब रहने के आसार है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top