Sports

सुमित नागल ने करियर की सर्वोच्च एटीपी रैंकिंग हासिल की, शीर्ष 70 में पहुंचे

Sumit Nagal-career-high ATP Ranking-top 70

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग में 68वां स्थान हासिल किया है, जो उनके करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है। इसी के साथ वह 1973 में इस प्रणाली की शुरूआत के बाद से चौथे सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए।

ऐतिहासिक ग्रैंड स्लैम प्रदर्शनों के बाद नागल पांच पायदान ऊपर चढ़कर शशि मेनन से आगे निकल गए, जिनके नाम सर्वकालिक सूची में संयुक्त रूप से चौथी सर्वोच्च रैंकिंग 71 थी। 26 वर्षीय नागल से आगे सोमदेव देववर्मन (62), रमेश कृष्णन (23) और विजय अमृतराज (18) हैं।

नागल ने फ्रेंच ओपन में पदार्पण किया, लेकिन शुरुआती दौर में हार गए। उन्होंने विंबलडन में पुरुष एकल मुख्य ड्रॉ में भी अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की, लेकिन पहले दौर में ही बाहर हो गए। पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाले नागल पिछले पांच वर्षों में विंबलडन पुरुष एकल मुख्य ड्रॉ मैच खेलने वाले पहले भारतीय हैं। शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी नागल लिएंडर पेस (1992-2000) के बाद ग्रीष्मकालीन खेलों के लगातार संस्करणों में एकल स्पर्धा में जगह बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़ी ने इस सत्र में दो चैलेंजर स्पर्धाएँ हीलब्रॉन और चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर जीते हैं।

शीर्ष एटीपी रैंकिग वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी:

विजय अमृतराज – 18 (1980), रमेश कृष्णन – 23 (1985), सोमदेव देववर्मन – 62 (2011), सुमित नागल – 68* (2024), शशि मेनन – 71 (1975), लिएंडर पेस – 73 (1998), आनंद अमृतराज – 74 (1974), प्रजनेश गुणेश्वरन – 75 (2019), युकी भांबरी – 83 (2018), जसजीत सिंह – 89 (1974)।

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top