मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वयंसेवी संस्था मेघा लर्निंग फाउंडेशन तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 10 से 12 के विद्यालयों हेतु करियर जागरूकता के टिप्स बताए गए। इसमें जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आईटीआई से आए सुमित कटारिया ने कहा कि आईटीआई करने के बाद बेहतर करियर बनाने की संभावनाएं होती है।
मेघा फाउंडेशन के धीरज श्रीवास्तव समग्र शिक्षा माध्यमिक (राज्य कंसल्टेंट) तथा ललित जोशी ने विभिन्न क्षेत्रों में करियर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। राजकीय पॉलिटेक्निक से आये कपिल कुमार एवं इंद्रेश ने पॉलिटेक्निक में संभावनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्याम कुमार ने की। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा की उपस्थिति में किया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल