Chhattisgarh

सारथी समाज के आराध्य देव है सुमंत महाराज: भूपेंद्र सारथी

सुमंत जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल सामाजजन।

धमतरी, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सारथी समाज द्वारा गुरुवार को सुमंत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर सामाज की महिलाओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। सोनकर समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों का उत्साह देखते ही बना।

इस दौरान सामाजिक जनों ने शोभायात्रा निकालकर मकई चौक से सदर बाजार होते हुए रामबाग स्थित सोनकर समाज के भवन पहुंचे। इस दौरान साउंड सिस्टम की धुन में समाज के महिला, पुरुष, युवा और बच्चे जमकर झूमे। इस जयंती समारोह में धमतरी जिले सहित बालोद, रायपुर, कांकेर, दुर्ग और जांजगीर चांपा से भी सारथी समाज के पदाधिकारी गण पहुंचे थे। जिनका तिलक वंदन कर स्वागत अभिनंदन किया गया। समाज के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सारथी ने बताया कि हर साल 22 फरवरी को सुमंत महाराज की जयंती पूरे प्रदेश में मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज धमतरी जिले में सुमंत जयंती समारोह 2025 का आयोजन किया गया है। सुमंत महाराज सारथी समाज के आराध्य देव माने जाते हैं। इस समारोह को सामाजिक जनों की उपस्थित में हर्षोल्लास से मना रहे है। हर जिले में अलग – अलग तिथि को जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष केशव बंछोर, मनीष सारथी, रेखराम सारथी, मोनिका सारथी, गीता सारथी, सुरेश सारथी, कृष्णा सारथी, सूरज सारथी, सुनीता सारथी, भारती सारथी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top