Haryana

गुरुग्राम: शिक्षित बनाए बच्चों को स्कूल में दिलवाएं दाखिला: सुमन राणा 

फोटो नंबर-09: गुरुग्राम में सेक्टर-12 स्थित झुग्गी बस्ती में सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम में जानकारी देतीं हरियाणा बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्या सुमन राणा।

-झुग्गी बस्ती में सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम हुआ

गुरुग्राम, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्या सुमन राणा ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने बच्चों की भलाई के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए हुए हैं। सरकार ने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का भी अधिकार दिया हुआ है।

बाल संरक्षण अधिकार आयोग द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत सुमन राणा सेक्टर-12 स्थित झुग्गी बस्ती में बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार सहित सभी परिवार के बच्चों से आठवीं कक्षा तक कोई फीस नहीं ली जाती। नौवीं से बारहवीं कक्षा तक भी मामूली शुल्क लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही मानव जीवन का उत्थान संभव है। सुमन राणा ने बताया कि 18 साल या इससे कम आयु के बालक या बालिका के साथ कोई दुराचार की घटना होती है तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को रोजाना नहला-धुला कर साफ कपड़े पहनाएं। छोटे बच्चों से मजदूरी करवाना या भीख मंगवाना कानूनी जुर्म है। इस अवसर पर जुवनाइल बोर्ड के सदस्य रंजीत सिंह, प्रदीप कुमार, मुकेश देवी इत्यादि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top