CRIME

सुलतानपुर :  युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गम्भीर

घायल युवक

सुलतानपुर, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव में एक छात्र पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गम्भीर अवस्था में छात्र को परिजनों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस को परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र का इंतजार है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव के छात्र अभिषेक वर्मा (17) ने बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे घर लौट रहा था। रास्ते में 4-5 लोगों ने रोक लिया। उनमें से कुछ के मुंह पर रुमाल और एक व्यक्ति के सिर पर पगड़ी थी।आरोपितों ने पहले उससे बदसलूकी की और ‘सुधर जाने’ की धमकी दी। विरोध करने पर तीन लोगों ने उसे मारना शुरू कर दिया। अभिषेक का कहना है कि जब जवाब दिया, तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया। कोतवाली देहात एसओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। परिजनों की शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top