Jammu & Kashmir

जम्मू से सुकराला माता की 26वीं वार्षिक छड़ी यात्रा रवाना हुई

जम्मू से सुकराला माता की 26वीं वार्षिक छड़ी यात्रा रवाना हुई

जम्मू, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । सुकराला माता की 26वीं वार्षिक छड़ी यात्रा को आज जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने महंत लकी बावा के वैष्णो माता मंदिर, भगवती नगर, जम्मू से रवाना किया। इस शुभ अवसर पर डीआईजी जम्मू शिव कुमार शर्मा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। यात्रा सुबह 8:30 बजे शुरू हुई जो जम्मू के लकी बावा मंदिर से शुरू होकर कठुआ जिले के सुकराला माता मंदिर की ओर बढ़ी। भक्ति भाव से भरे धार्मिक जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालु भजन गाते और धार्मिक प्रवचनों में भाग लेते दिखे। यात्रा का पहला पड़ाव भगवती नगर तवी पुल पर पहुंचा जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए एकत्र हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने तीर्थयात्रा के सफल और शांतिपूर्ण समापन की आशा व्यक्त की। उन्होंने लोगों से ऐसे धार्मिक आयोजनों का उपयोग शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए करने का आग्रह किया। यात्रा के आयोजक महंत लकी बाबा ने सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में उनके सहयोग के लिए जम्मू-कश्मीर यूटी प्रशासन और पुलिस का आभार भी व्यक्त किया। महंत लकी बाबा जी द्वारा आयोजित यह वार्षिक धार्मिक तीर्थयात्रा भक्तों के लिए आध्यात्मिक महत्व रखती है, जो इस पवित्र यात्रा में प्रतिभागियों के बीच एकता और भक्ति को बढ़ावा देती है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top