
सुकमा , 7 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव व एसपी किरण चव्हाण आज शुक्रवार को माओवाद प्रभावित क्षेत्र कोंटा के दौरे पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क भेज्जी-डब्बाकोंटा के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लम्बित निर्माण कार्य को लेकर संबंधित ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने कहा कि, जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सड़क मार्ग निरीक्षण करने के पश्चात वे दोनों कोंटा पहुंचे। उन्होंने कोन्टा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल में मरीजो को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं सहित उपलब्ध दवाई की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने सहित मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयाँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव गांव जाकर फील्ड भ्रमण करें। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी अपने मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
