HimachalPradesh

सुक्खू सरकार ने जनता पर डाला बोझ, पानी किया मंहगा : बिन्दल

Rajeev bindal

शिमला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने प्रदेश में कांग्रेस की सत्तारूढ़ सुक्खू सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि राज्य की जनता पर अतिरिक्त बोझ डालकर सरकार लोगों से चुन-चुन कर बदले ले रही है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा प्रदेशभर में पीने के पानी की दरों की अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं बचा जिसकी जेब पर कांग्रेस सरकार ने डाका न डाला हो।

बिन्दल ने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का पानी पूरी तरह मुफ्त कर दिया था और आज तक पानी मुफ्त में ही मिल रहा था परन्तु कांग्रेस सरकार ने भारी भरकम बोझ गरीब आदमी पर डाल दिया है। यदि किसी भी व्यक्ति के घर में तीन नलके हैं तो उसको 300 रुपये प्रतिमाह का बिल देना होगा और यदि वह मीटर लगाता है तो पानी की नई दरें अधिसूचित कर दी है जिसके अनुसार सैंकड़ों रुपये का बिल हर महीने आएगा और मीटर खराब होने की सूरत में 300 रुपये से 8000 रुपये तक प्रतिमाह भरना होगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में और औद्योगिक क्षेत्रों में पानी की दरों में कई गुना बढ़ौतरी करके जनता के उपर भारी भरकम बोझ लाद दिया है।

राजीव बिन्दल ने कहा कि वो सरकार जो हर चीज मुफ्त में देने का वायदा करके वोट बटोर कर सत्ता में आई, वो दोनों हाथों से जनता से नोट बटोर रही है।

उन्होंने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही 7 रू0 लीटर डीजल महंगा किया, तत्पश्चात स्टैम्प डयूटी कई सौ गुना बढ़ाई, फिर बिजली के दाम 20 महीने में 4 बार बढ़ाए, बसों के किराए में भारी भरकम बढ़ौतरी की, डिपु से मिलने वाले राशन के दामों में भारी भरकम बढ़ौतरी की। इस प्रकार हिमाचल की जनता के उपर भारी भरकम टैक्स का बोझ लगाकर सामान्य जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top