नाहन, 7 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की मासिक बैठक आज पांवटा साहिब स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने की, जिसमें दोनों मंडलों के अध्यक्षों सहित पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
विधायक सुखराम चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “प्रदेश में विकास नहीं, बल्कि विनाश हो रहा है। सरकारी कार्यालय बंद पड़े हैं, युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सड़कों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।”
चौधरी ने विशेष रूप से परशुराम चौक से पूरुवाला और आज भोज की सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि यह सड़क बेहद जर्जर अवस्था में है और इस मुद्दे को उन्होंने कई बार विधानसभा में उठाया है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में जनता की समस्याओं को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को घेरने की योजना तैयार की जा रही है ताकि जनहित के कार्यों में तेजी लाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
