Jharkhand

साकची गुरुद्वारा में सुखमणि साहिब पाठ शुरू

गुरुद्वारा में सुखमणि साहिब पाठ करती श्रद्धालू

पूर्वी सिंहभूम, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में सिखों के पांचवें गुरु और शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देवजी महाराज की महान शहादत को समर्पित सुखमणि साहिब के लड़ीवार पाठ का शुभारंभ साकची गुरुद्वारा साहिब में शुक्रवार को श्रद्धाभाव के साथ शुरू किया गया।

इस अवसर पर सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था और स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने 40 दिनों तक चलने वाले पाठ आरंभ करने से पूर्व कार्य सफलता के लिए गुरु चरणों में अरदास की।

स्त्री सत्संग सभा की कार्यकारी प्रधान अमरीक कौर और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की प्रधान राज कौर ने बताया कि 40 दिनों तक चलने वाले सुखमणि साहिब के पाठ की शुरुआत की गयी है। उन्होंने साकची सहित जमशेदपुर की संगत से पाठ में शामिल होने के लिए गुरुद्वारा साहिब में हाजरी लगाने की अपील की। वहीं गुरुद्वारा साहिब में रोजाना पाठ किये जायेंगे।

साकची गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी बाबा अमृतपाल सिंह मन्नन ने गुरु चरणों में अरदास की।

सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की ओर से प्रधान राज कौर, गुरमीत कौर, कमलजीत कौर, रतनजीत कौर, रणजीत कौर राणी, रणजीत कौर, सरबजीत कौर, जसबीर कौर, सतविंदर कौर, दविंदर कौर, बलविंदर कौर भुर्जी, गुरदीप कौर, राजबीर कौर, सुरजीत कौर सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुईं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top