Punjab

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, अकाली दल का होगा पुनर्गठन

अकाली दल राज्य में 20 जनवरी से चलाएगा सदस्यता अभियानकार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला, 1 मार्च को हाेगा अध्यक्ष का चुनाव

चंडीगढ़, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के बीच कई माह से छिड़े विवाद ने शुक्रवार को उस समय नया मोड़ ले लिया जब कार्यकारिणी की बैठक में सुखबीर बादल का अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। अब अकाली दल का पुनर्गठन किया जाएगा।

दरअसल, सुखवीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद शुक्रवार की शाम चंडीगढ़ में हुई अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। सुखबीर ने उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनका साथ दिया। अब शिरोमणि अकाली दल का पुनर्गठन किया जाएगा और इस बाबत एक कमेटी बनाई गई है जो नए सदस्य बनाएगी। सुखबीर बादल के इस्तीफा देने के बाद अकाली दल ने बलविंद्र सिंह भूंदड़ को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। इससे पहले अकली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था कि शिरोमणि अकाली दल श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले को पलटने के बारे में कभी नहीं सोच सकता। पार्टी के सामने आ रही कानूनी बाधाओं और पार्टी के अस्तित्व को खतरे को लेकर हमने सिंह साहिबान के साथ अपना पक्ष लिया है, जिस पर फैसला अभी भी विचाराधीन है। सिंह साहिबान की ओर से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोग गलत तरीके से बयान करके अपना राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि 20 जनवरी से 20 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद एक मार्च को पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। पूर्व मंत्री गुलजार सिंह राणिके संगठन में चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। पार्टी ने 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top