नारायण चौड़ा की बढ़ी 3 दिन की रिमांड
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के आदेशों के बाद धार्मिक सजा भुगत रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल बुधवार को मुक्तसर साहिब के गुरुद्वारा श्री टूटी गंढी साहिब पहुंचे। यहां वह दो दिन अपनी धार्मिक सजा भुगतेंगे। बुधवार को सुखबीर बादल नीले रंग का चोला पहनकर पहले गुरुद्वारा साहिब के मुख्य गेट पर चौकीदार बनकर बैठे। इसके बाद उन्होंने एक घंटे कीर्तन सुना और तत्पश्चात बर्तन साफ करने की सेवा निभाई।
इस बीच बीती चार दिसंबर को सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा को पुलिस ने बुधवार को फिर से अमृतसर की अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से आठ दिन की रिमांड की मांग की। पुलिस ने कहा कि चौड़ा के कई कट्टरपंथियों के साथ संबंध हैं। इस मामले में कई तरह की बरामदगियां हो सकती हैं। इस केस में कई अन्यों का हाथ होने का भी संकेत मिल रहा है। अदालत ने चौड़ा की तीन दिन की रिमांड बढ़ा दी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा