कोलकाता, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के भीतर बढ़ते विवादों पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने तीखा तंज कसा है। अभिषेक बनर्जी और तृणांकुर भट्टाचार्य के एक साथ मंच साझा करने की तस्वीरें और तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बयान आया है।
सुकांत मजूमदार ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तृणमूल कांग्रेस में कलह अब चरम पर पहुंच गया है। पार्टी की आंतरिक लड़ाई हर दिन सतह पर आ रही है। तृणमूल के लोकसभा चीफ व्हिप कल्याण बनर्जी अब खुलकर अभिषेक बनर्जी के गुट के नेताओं को चुनौती दे रहे हैं। संसद से लेकर स्थानीय मंचों तक, विद्रोही तृणमूल सांसद अब पूरी सक्रियता से आलोचना कर रहे हैं। यह ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए मनोरंजक स्थिति बन गई है।”
कल्याण बनर्जी ने हाल ही में एक मंच पर अभिषेक बनर्जी के करीबी नेता तृणांकुर भट्टाचार्य पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। दूसरी ओर, अभिषेक गुट और कल्याण गुट के बीच बढ़ते इस टकराव ने तृणमूल की आंतरिक राजनीति को गरमा दिया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इन घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक शिथिलता और बढ़ते कलह को लेकर इसे पार्टी के अंत की शुरुआत बताया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर