
शिमला, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने सुजानपुर (जिला हमीरपुर) के एसडीएम रोहित शर्मा का तबादला कर दिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रभोध सक्सेना द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार 2019 बैच के एचएएस अधिकारी रोहित शर्मा जो अब तक सुजानपुर के एसडीएम के रूप में सेवाएं दे रहे थे अब मनाली (जिला कुल्लू) स्थित श्री अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान में संयुक्त निदेशक के पद पर अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वह इस पद पर 2020 बैच के एचएएस अधिकारी रमन कुमार शर्मा का स्थान लेंगे जिन्हें इस पद से मुक्त कर दिया गया है।
इसके साथ ही सरकार ने 2020 बैच के एचएएस अधिकारी और वर्तमान में हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह को सुजानपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। उन्हें यह जिम्मेदारी अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ निभानी होगी।
सरकार द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे और अगली सूचना तक प्रभावी रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
