बाड़मेर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चौहटन के सुईयां महादेव मेले की शुरुआत रविवार को हुई, जिसमें देशभर से साधु-संत और श्रद्धालु अर्द्धकुंभ में दर्शन और पवित्र स्नान के लिए पहुंचे। शुभ मुहूर्त में अग्निदंभ के साथ मठ और मेले की छाप लगाने की परंपरा निभाई गई। यह छाप श्रद्धालुओं के लिए इस धार्मिक आयोजन की स्मृति और आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं ने सूईंया महादेव मंदिर के झरने, कपालेश्वर महादेव मंदिर के झरने, धर्मराज की बेरी और इंद्रभान तालाब से स्नान किया। सोमवार सुबह अमावस्या के साथ पंच योग बनने पर स्नान हाेगा।
श्रद्धालु मठ और मेले की छाप अपनी बाजू पर लगवाते हैं। मान्यता है कि चौहटन मठ की छाप अन्य सभी तीर्थ और मेलों की छापों से ऊंची मानी जाती है। छाप लगवाने के लिए मेले में धर्मराज मंदिर के पास, जाल गेट के पास, और भजन-सत्संग मंच पर स्थान निर्धारित किए गए हैं।
जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना और अन्य अधिकारियों ने रविवार को मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस ने बड़ी संख्या में बल तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसडीएम कुसुमलता चौहान मठ परिसर में बने कंट्रोल रूम से निगरानी कर रही हैं।
आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज के मेले में पहुंचने पर सैकड़ों भक्तों ने स्वागत किया। देशभर से आए साधु-संतों का महंत जगदीशपुरी ने अभिनंदन किया।
पंच योग के शुभ समय में आयोजित इस मेले में हजारों श्रद्धालु अपनी भुजा पर अग्निदंभ से सुईयां और डूंगरपुरी मठ की छाप लगवाते हैं। महंत जगदीशपुरी के अनुसार, सुईयां की छाप धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से सर्वोपरि मानी जाती है। प्रशासन ने अनुमान जताया है कि इस बार 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मेले में शामिल हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित