गोरखपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिपराइच चीनी मिल में गुरुवार को पूज अर्चन के साथ पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया। स्थानीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने हवन पूजन के बाद डोंगे का पूजन किया। चीनी मिल के जी.एम. अरविन्द कुमार, पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल, पूर्व प्रमुख आनन्द शाही, चेयरमैन संजय मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ से पहले बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए किसान और बैलों का विशेष पूजन कराया गया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस मिल से विशेष लगाव रहा है। गन्ना उत्पादक किसानों का शत प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा तय समय पर किया जाता है। विधायक ने आस पास के किसानों से अधिक से अधिक गन्ना उत्पादन करने का निवेदन किया जिससे चीनी मिल में पेराई ठीक ढंग से हो सके। इस अवसर पर मिल की ओर से गन्ना उत्पादकों को और अन्य स्थानीय कृषि समुदाय को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में केन यूनियन के चेयरमैन गुलाब सिंह, किसान नेता लव सिंह, संघर्षंमणि उपाध्याय, किसान रवि सिंह, नन्हें सिंह और आस पास के किसान उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय