हरिद्वार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माहेश्वरी में आग लगने से हडकंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दरअसल, बीती देर रात लक्सर दमकल टीम को ग्राम माहेश्वरी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने देखा की वहां उपलों के ढेर में आग लगी हुई थी। आग के कारण चारों ओर धुएं का गुब्बार फैला हुआ था, जिस कारण दमकल को परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल टीम ने मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर उपलों के ढेर में लगी आग को बुझाया।
गनीमत रही कि जिस स्थान पर आग लगी थी वहीं बराबर में गन्ने का खेत था। यदि आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो आग गन्ने के खेत को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। इससे कई बीघा गन्ने की खेती को नुकसान पहुंच सकता था। दमकल की टीम ने आग बुझाने के साथ गन्ने की फसल को भी नुकसान पहुंचाने से बचाया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला