HimachalPradesh

जेपी नड्डा से मिले सुधीर शर्मा, सीयू के निर्माण का उठाया मुद्दा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलते हुए सुधीर शर्मा और अन्य भाजपा नेता।

धर्मशाला, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने अन्य भाजपा विधायकों एवं नेताओं के साथ नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सुधीर शर्मा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाते हुए धर्मशाला के जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर के निर्माण को शीघ्र शुरू करवाने के लिए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की।

सुधीर शर्मा ने इस दौरान केंद्र से हिमाचल प्रदेश को विभिन्न मदों में आ रही राशि के प्रदेश वित विभाग द्वारा अन्य जगह उपयोग करने का भी संज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सुक्खू सरकार केंद्र से आने वाली धनराशि का गलत इस्तेमाल कर रही है। इस मौके पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजिंद्र राणा सहित अन्य विधायक भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top