HimachalPradesh

ईडी की रेड पर बोले सुधीर, मुख्यमंत्री ने खुद मांगी थी आयुष्मान मामले की जांच

सुधीर शर्मा पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

धर्मशाला, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में जो ईडी की रेड हुई है वो आयुष्मान कार्ड के मामले में हुई है और प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद इस मामले की जांच चाहते थे। उन्होंने कहा कि अब जबकि जांच हो रही है तो इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ना काफी हास्यास्पद है।

शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर पत्रकारों से बातचीत में सुधीर शर्मा ने ईडी मामले में कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। उन्होंने कहा कि कुछ गलत हुआ होगा तभी जांच एजेंसियों ने रेड की है। वहीं अब जांच एजेंसियों और भाजपा को कोसना कहां तक सही है।

वहीं धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैम्पस के निर्माण को ले कर सुधीर शर्मा ने कहा है की उनके साथ संघर्ष समिति की मुलाकात हुई है और इस मामले में वह राज्यपाल के साथ मिलेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के उपचुनावों से पहले घोषणा की थी की जल्द ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी का पैसा जमा करवा दिया जाएगा लेकिन आज तक पैसा जमा नही हुआ है और धर्मशाला की जनता को उसका हक मिलना चाहिए।

वहीं सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के सभी रुके हुए काम पूरे करवाए जाएंगे लेकिन हो सकता है की उन कामों को करवाने में थोड़ी देरी हो जाए।

जन्मदिन पर मां चामुंडा के दर नवाया शीश, रोपा पौधा

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर मां चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद सुधीर शर्मा ने जदरांगल में कार्यकर्ताओं के साथ केक काटने के उपरांत सुधीर शर्मा ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया। इसके साथ ही उन्होंने पौधे वितरित किए।

सुधीर शर्मा ने कहा कि आज के दिन भाजपा मंडल दस हजार अलग अलग फल दार पौधे वितरित करेगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top