
रांची, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
झारखंड की अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज और एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट मधुमिता कुमारी की शादी में आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो शामिल हुए। शनिवार को शादी समारोह में शामिल होकर सुदेश ने मधुमिता कुमारी ने वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, बिरसा मुंडा आर्चरी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक प्रकाश राम, शिशिर महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह एफसीएस रोहित प्रकाश प्रीत, शशि भूषण, मीडिया प्रभारी सोनू अग्रहरी ने भी मधुमिता कुमारी के सुखी जीवन की कामना की।
उल्लेखनीय है कि मधुमिता कुमारी ने तीरंदाजी में राज्य और देश का नाम रौशन किया है। वर्तमान में मधुमिता कुमारी बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी सिल्ली की प्रशिक्षु हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
